स्वामी अधेशानंद गिरि बोले, देश को नुकसान पहुंचाने की हो रही है साजिश

हरिद्वार

आचार्य महामंडलेश्वर जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि का कहना है कि विश्व स्तर पर भारत के बढ़ते प्रभाव से कुछ विदेशी ताकतें और संस्थाएं ईर्ष्या करने लगी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग विश्व स्तर पर और देश के भीतर सनातन धर्म की धार्मिक परंपरा और आस्था को निशाना बनाकर उसकी प्रगति में रोड़ा अटकाने और बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि जाने-अनजाने कुछ मीडिया संस्थान खासकर विदेशी मीडिया संस्थान इस काम में उनकी मदद कर रहे हैं। स्वामी अवधेशानंद गिरि ने चेताया कि अगर हम समय रहते नहीं संभले या जागरूक नहीं हुए तो यह लोग अपने कुत्सित लक्ष्य में कामयाब हो जाएंगे। बता दें कि एक दिन पहले योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर इस बात पर गहरी चिंता जाहिर की थी कि देश में ईसाइयत को बढ़ावा देने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने अपने ट्वीट में आगह किया था कि समय रहते इस मामले में गंभीर कदम उठाने की जरूरत है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया गया तो देश में ईसाइयत को बढ़ावा देने की यह साजिश कामयाब हो जाएगी। आचार्य बालकृष्ण के इस बयान के बाद स्वामी अवधेशानंद गिरि के इस बयान को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *