दोस्ती-प्यार-लिव-इन और शादी फिर तलाक, अब साथ रहने की जिद
मेरठ
मेरठ जिले से एक अरीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक महिला अपने कथित पति और प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठ गई है. उसने युवक के घर के बाहर जमकर हंगामा किया. महिला का आरोप है कि शादी करने के बाद युवक गायब हो गया।
महिला के धरने होने की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद युवती को थाने ले जाया गया. खबरों के मुताबिक पुलिस ने उसे न्याय का भरोसा दिया है. युवती मध्य प्रदेश की रहने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवती एमपी की रहने वाली है. युवती के मुताबिक साल 2018 में उसकी दोस्ती एफ ब्लॉक में रहने वाले युवक से हरियाणा के गुरूग्राम में दोस्ती हुई थी. युवती भी प्राइवेट फर्म में नौकरी कर रही थी. धीरे-धीरे उनके बीच दोस्ती हो गई और दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला किया. कुछ दिन लिव-इन में रहने के बाद इन दोनों ने शादी कर ली और साथ रहने लगे. युवती के मुताबिक शादी के कुछ दिन बाद युवक गायब हो गया।
जिसके बाद युवती ने युवक के घर जाने का फैसला किया. सोमवार रात में युवती ने युवक के घर के बाहर जाकर धरना दिया. युवक के परिजन घर को बंद करके फरार हो गए. रात भर घर के बाहर बैठी रही. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने उसको समझाया पर वहां से हटने को तैयार नहीं हुई. बाद में पुलिस ने उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिया. युवती ने शादी से जुड़े फोटो पुलिस को दिखाए. खबरों की मानें तो युवती, युवक के साथ रहना चाहती है।
युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की तहरीर दी है. खबरों की मानें तो महिला और युवक के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. युवती अगर युवक के साथ रहना चाहती है तो कोरेट में उसे इसके लिए अर्जी लगानी होगी. कोर्ट का जो आदेश होगा उस पर कार्रवाई होगी।