समूण फाउंडेशन ने डोबरी गांव के परिवार की मदद की
नई टिहरी
मानवता हेतु समर्पित समूण फाउंडेशन ने देवप्रयाग ब्लॉक के डोबरी गांव में मातृहीन गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा और दैनिक जरूरत के लिए 16 हजार की राशि प्रदान की। फाउंडेशन अध्यक्ष विनोद जेठुडी ने बताया कि डोबरी गांव निवासी पूनम देवी (32) की लंबी बीमारी के चलते अचानक मौत हो गई। जिसके बाद उसका पति भी बीमारी के चलते बामुश्किल मेहनत और मजदूरी कर अपने तीन बच्चों का पालन पोषण कर रहा था। बताया मृतक पूनम देवी का घर भी जीर्ण शीर्ण अवस्था में होने के कारण कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। ऐसे में गरीब परिवार के बच्चों के भविष्य हेतु समूण फाउंडेशन की ओर से मद्द का हाथ बढ़ाया गया है। बच्चों की शिक्षा और जरूरतों हेतु फाउंडेशन की ओर से 16 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है, उन्होंने अन्य संस्थाओं से ऐसे बच्चों और परिवारों की सहायता हेतु आगे की अपील की है।