स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार
ज्वालापुर पुलिस ने स्मैक तस्करी का भंडफोड़ करते हुए एक आरोपी को दबोचा है, जिसके कब्जे से 53.40 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि शनिवार शाम गंगनहर पटरी मार्ग पर रेगुलेटर पुल के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बहादराबाद की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल वापस दौड़ा ली। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया, जिसके कब्जे से 53.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रिफाकत अली निवासी गांव बुढाहेडी पथरी बताया। बताया कि स्मैक के संबंध में कई अहम जानकारी दी है, जिसे भी खंगाला जा रहा है। बरामद स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है। बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गयाहै।