विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चे चिन्हित
चम्पावत
समग्र शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए सहायता उपकरण परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों के प्रमाणपत्र बनाने के साथ उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया। सोमवार को बीआरसी सभागार में लगे शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने किया। बीईओ भानु प्रताप कुशवाहा ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को शिविर की जानकारी दी। बीआरसी प्रभारी पान सिंह चमलेगी ने बताया कि शिविर के दौरान 10 बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र, 15 बच्चों का बस पास, 15 यूडीआईडी के लिए चयन, 10 दिव्यांग पेंशन के लिए चिन्हित किया गया।