दिवाली मेले का लकी ड्रा के साथ समापन
चम्पावत
बनबसा में आयोजित दो दिवसीय दिवाली मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लकी ड्रा के साथ समापन हुआ l लकी ड्रा में स्थानीय निवासी राजीव मनराल ने पहला पुरस्कार बाइक जीती। लायंस क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने बताया कि पूर्णागिरी इंटर कॉलेज भजनपुर के प्रांगण में दो दिवसीय दिवाली मेले का रविवार शाम को समापन किया गया। जिसमें बरेली से आए आर्केस्ट्रा कलाकारों के गीतों पर दर्शक जमकर झूमे। बताया कि मेले में क्लब की ओर से आयोजित लकी ड्रा में स्थानीय निवासी राजीव मनराल ने पहले पुरस्कार के रुप में बाइक जीती l समापन समारोह में लायंस क्लब के सचिव पंकज पारीक, एसएन गोयल, रमेश उप्रेती, जगजीत सिंह, अभिषेक गोयल, भोपाल भट्ट, जगजीत सिंह, विजय जोशी, पवन अग्रवाल, शिवनारायण साहू, पवन अग्रवाल आदि रहे।