जरूरत महिलाओं को बिना ब्याज के ऋण वितरण किया

विकासनगर

विकास खण्ड विकासनगर में ग्रामीण उद्यम वैग वृद्धि परियोजना (रिप) ने शक्रवार को विभिन्न समूह से जुडी जरूरतमंद महिलाओं को अपनी आजिविका को बढ़ाने के लिए बिना ब्याज के ऋण वितरण किया गया है। विभाग ने अल्ट्राप्यूमर के माध्यम से बकरी पालन, मुर्गी पालन, गाय पालन सिलाई, आदि को 35 हजार रुपये के चेक वितरित किये गये। विकासनगर ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में पहुंचे मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सरदार जसविन्द्र सिंह बिट्टू व खण्ड विकास अधिकारी आतिया प्रवेज ने बताया कि भारत सरकार और उत्तराखण्ड सरकार द्वारा महिला विकास व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजना चलाई जा रही है। जिसमें एक रिप परियोजना भी है। इस मौके पर ब्लॉक स्तरीय स्टाप आलोक बडवाल, अंकित तोमर, पूर्व ‘संगम सीएलएफ पदाधिकारी अध्यक्ष पुष्पा त्यागी, सचिव फरजाना खान, बिजनेस प्रमोटर टीकम सिंह रावत, ग्रुप मुबैलाईजर निर्मला व अंजू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *