19वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन 17 को
देहरादून
हजारा अरोड़ वंश बिरादरी वेलफेयर सोसाइटी ने 19वें वैवाहिक परिचय सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी है। यह सम्मेलन 17 दिसंबर को गुरु रोड स्थित मनभावन पैलेस में होगा। सासाइटी के प्रधान भूषण डंग ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि भागदौड़ भरी इस जीवन में परिवारों के सामने उनके विवाह योग्य पुत्र और पुत्रियों के लिए वर एवं वधु का चयन करना गंभीर समस्या बन गया है। ऐसे परिवारों की सुविधा के लिए सोसाइटी वैवाहिक परिचय सम्मेलन करवा रही है। बताया कि सम्मेलन में भाग लेने वाली युवक या युवती को अपने अभिभावक के साथ आना होगा। बताया कि देहरादून के अलावा विकासनगर, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, दिल्ली, उत्तरकाशी, हल्द्वानी और श्रीनगर से लोगों के पहुंचने की संभावना है। लोग लगातार सम्मेलन को लेकर संपर्क कर रहे हैं। इस मौके पर उप प्रधान वीना मुगलानी, सचिव श्याम सुंदर, उप सचिव सविंदर पाल छाबड़ा, कोषाध्यक्ष अमरीक सिंह, बाबू राम सहगल, सुरेंद अरोड़ा, जतिन सडाना, नवीन सडाना, किरण बाला, रमन सडाना, दीपक ग्रोवर, नंद किशोर, प्रेम सागर, राम अरोड़ा, अरुण अरोड़ा आदि मौजूद रहे।