कृषकों से की फसल बीमा योजना का लाभ उठाने की अपील
चमोली
प्रदेश में पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना-रबी को आगामी तीन वर्षो के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। यह जानकारी देते हुए मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया के फसलों को मौसमी कारणों होने वाले नुकसान को कम करने के लिए किसान हित में फसल बीमा योजना संचालित है। कृषक को बीमा प्रीमियम पर फसलों के अनुरूप केंद्र व राज्य की ओर से निर्धारित सब्सिडी प्रदान की जा रही है। फसल बीमा योजना में मौसमी कारणों से सेब, आडू, माल्टा, संतरा, मौसमी, आम, लीची, मटर जैसी फसलों को नुकसान होने पर नियमानुसार क्षतिपूर्ति की जाती है। फसल बीमा संचालन के लिए विभाग की ओर से एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी को अधिकृत किया गया है। उन्होंने जनपद के सभी कृषकों को अपनी फसलों का बीमा कराके फसल बीमा योजना का लाभ उठाने की अपील की है।