प्रदेश में जल्द लागू होगा आनंद कारज एक्ट : धामी

रुद्रपुर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में आनंद कारज एक्ट को जल्द लागू किया जाएगा। मंत्रिमंडल ने इस पर फैसला ले लिया है। इस एक्ट के न होने से विदेश जाने वाले सिख समाज के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि तराई को आबाद करने में सिख समाज का बड़ा योगदान रहा है। 1984 के गुनाहगारों को सिख समाज कभी नहीं भूल सकता है। 1984 के दोषियों को सम्मानित करने वाली पार्टी को सिख समाज आने वाले चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगा। मुख्यमंत्री धामी रुद्रपुर में सोमवार को एक रिजॉर्ट में आयोजित भाजपा के युवा सिख सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सिख समाज के सभी गुरुओं को नमन करते हुए कहा कि गुरुओं और देवी-देवताओं के आशीर्वाद से विषम परिस्थितियों और चुनौतियों का सरकार आसानी से सामना कर रही है। उन्होंने कहा कि गुरुओं का उन पर आशीर्वाद रहे और उनका सेवाभाव बढ़ता रहे। कहा कि गुरुओं ने हमेशा राष्ट्र को प्रथम रखा। उन्होंने धर्म और राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोया। कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में सिख समाज के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। वीर बाल दिवस को आज पूरा विश्व मना रहा है। देश के लिए सिख समाज का विशेष योगदान रहा है और एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को सिख समाज चरितार्थ कर रहा है। तराई को बनाने में भी सिखों का बड़ा योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *