कोविड कर्फ्यू: आंशिक छूट पर बाज़ार में लौटी रौनक

उत्तरकाशी

रामासिराईं, कमल सिराईं के मुख्य बाजार पुरोला में कोविड कर्फ्यू में मिली आंशिक छूट से बाज़ार में आवागमन के साथ साथ ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली, लंबे समय से बाज़ार की रौनक लौट आई। बुधवार को व्यापारिक संस्थानों में होटल रेस्टोरेंट को छोड़ सभी प्रकार के संस्थान खुले रहने पर जहां व्यापारियों के चेहरे में खुशी देखने को मिली वहीं दूर दराज ग्रामीणों की रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी को खासी भीड़ दोपहर तक जुटी रही। कपड़े की दुकानों, किराने की दुकानों सहित दर्जी, हार्डवेयर संस्थानों में भी ग्राहकों का बड़ी संख्या में तांता लगा रहा। पुरोला व्यापारमंडल अध्यक्ष जगमोहन नौडियाल, महामंत्री जयेन्द्र रावत व राकेश पंवार ने व्यापारिक संस्थानों के खोलने की प्रक्रिया तथा समय बढ़ाने पर खुशी जताते हुए कहा कि किराने, सब्जी, मेडिकल, डेरी आदि की दुकानों को छोड़ अन्य सभी व्यवसाय ठप पड़े हैं, समय बढ़ाने व खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई है तो सभी लोगों को इसका लाभ मिलेगा लेकिन हमारे होटल, रेस्टोरेंट से जुड़े व्यापारियों की अभी हालात वही है। इस व्यवसाय को खोलने के लिए भी संगठन की ओर से सरकार से वार्ता की जा रही है। व्यापारिक संस्थानों को खोले जाने पर व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों से कोविड नियमो का पालन कर अपने आप भी ओर ग्राहकों को भी सुरक्षित रखते हुए कार्य करने की अपील की। दूसरी ओर होटल व रेस्टोरेंट से जुड़े व्यवसायी रामचंद्र पंवार, सरत सिंह पंवार, विकास राणा, भगवती प्रसाद आदि ने कहा कि इतने लंबे समय से होटल व्यवसाय ठप पड़े हैं। हम लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कोविड नियमों के पालन के साथ हमे भी अपने व्यवसाय को खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए हम सरकार से यह मांग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *