विधायक ने जरूरतमंदों को दिए आर्थिक सहायता चेक
रुद्रपुर
विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय पर मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता चेक बांटे साथ ही समस्याओं को सुना। मंगलवार को विधायक ने कैम्प कार्यालय पर 40 लोगों को आर्थिक सहायता के चेक बांटे गए। विधायक ने कहा कि बीमारी के इलाज, कन्या विवाह के लिए जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता चेक दिए हैं। इस दौरान भाजपा नेता सुनील ठुकराल, मनोज मदान, विजय डे, नमन चावला, विक्की वाल्मीकि, जुल्फिकार अली, डम्मी चोपड़ा, रवि दिवाकर, दुल्लान मालिक व अन्य लोग मौजूद रहे।