रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट -जान से मारने के प्रयास समेत अन्य धाराओं में 12 लोगों पर केस

विकासनगर

सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुशालपुर में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि एक पक्ष के ग्यारह लोगों ने दूसरे पक्ष के पांच लोगों की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। दो लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस ने इस मामले में एक पक्ष की तहरीर पर बारह लोगों के खिलाफ जान से मारने का प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सहसपुर एसओ नरेंद्र गहलावत ने बताया कि बुधवार को सलीम पुत्र सद्दीक निवासी खुशालपुर ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह व उसके रिश्तेदार रास्ते का निर्माण कर रहे थे। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध कर विवाद खड़ा कर दिया। बताया कि इस मामले में ग्यारह लोगों ने एकराय होकर मौके पर पहुंचकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में दो लोगों के सिर पर गंभीर चोटें आयी हैं। पुलिस ने इस मामले में तासीन पुत्र यासीन, मौसीन पुत्र तासीन, मौमिन पुत्र तासीन, शौकीन पुत्र तासीन, वसीम पुत्र तासीन, आरिफ पुत्र मुस्तुफा, मग्फुरा पुत्र मेहन्दी हसन, रिफाकर पुत्र रियासत सभी निवासी खुशालपुर, मुर्तजा, इस्लाम पुत्र मुर्तजा, अर्सलान पुत्र मुर्जता, तालिब निवासी गण खुशहालपुर के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों मौमीन, मौसीन, शौकीन, वसीम व रिफाकत को गिरफ्तार किया है। एसओ नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि बाकी आरोपी मौके से फरार हो गये। जिनकी तलाश की जा रही है। बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसआई विनोद कुमार, कांस्टेबल इरशाद, युवराज सिंह, विनोद रतूड़ी व विनीत शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *