नाबालिग समेत तीन वाहन चोर पकड़े
रुड़की
शहर में वाहन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक नाबालिग भी है। तीनों ने मिलकर कलियर और रुड़की से दोपहिया वाहन चोरी किए थे। नाबालिग चोर को बाल गृह भेज दिया गया है जबकि, दो चोरों को जेल भेजा गया है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जौरासी के एक कच्चे रास्ते पर वाहन चोर खड़े हैं। इसके बाद वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा, उप निरीक्षक शशि भूषण जोशी, नितिन बिष्ट, हेड कांस्टेबल इसरार, नूर हसन, मनमोहन भंडारी, अनिल और रणवीर की टीम ने शहबाज, सलमान निवासी जौरासी और उनके नाबालिग साथी निवासी साजिद वाली कॉलोनी लंढौरा को गिरफ्तार कर लिया।