रैग पिकर्स के उत्थान को दी आवश्यक जानकारियां

ऋषिकेश

कूड़ा बीनने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने और उनके उत्थान के जिला विधिक शिविर आयोजित हुआ। वक्ताओं ने सामाजिक उत्थान एवं पर्यावरण संरक्षण में रैग पिकर्स की भूमिका को अहम बताया। मंगलवार को नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में जिला विधिक शिविर आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के सचिव जज हर्ष यादव ने कहा कि सामाजिक उत्थान एवं पर्यावरण संरक्षण में रैग पिकर्स (कूड़ा बीनने वालों) की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह हमारा नैतिक दायित्व है कि हम उनके कल्याण के लिए सरकारी योजनाओं को प्रभावी बनाएं। उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ तभी मिल सकता है, जब उनके पास आवश्यक कागजात उपलब्ध हों। इसके लिए राशनकार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। कूड़ा बीनने वालों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना चाहिए। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के फिजिशियन डॉ. विकास घिल्डियाल ने दो दर्जन से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई। इस दौरान स्वयम्भू इनोवेटिव सॉल्यूशंस संस्था द्वारा नगर निगम को पॉलीथिन कूड़े से निर्मित बेंच भेंट किए गए। संस्था प्रभारी आकांक्षा सिंह ने बताया कि सभी सरकारी विभागों में पॉलीथिन कूड़े से निर्मित बेंच और वाशिंग स्टेशन भेंट किये जायेंगे। एक बेंच को बनाने में 75 किलोग्राम पॉलीथिन वेस्ट और वाशिंग स्टेशन को निर्मित करने में 32 किलो वेस्ट प्रयोग किया गया है।  मौके पर नगर आयुक्त राहुल गोयल, नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर विनोद जुगलान, सहायक नगर आयुक्त चन्द्रकान्त भट्ट, विभा नामदेव, शिवानी, ममता रमोला, मधुश्री शर्मा, अरविंद भंडारी, नीरज यादव, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, सफाई निरीक्षक अमित नेगी, एसआई अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, एमआईएस एक्सपर्ट गुरमीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *