सीएम ने जंगलों से लैंटेना हटाने के दिए निर्देश

देहरादून

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वन विभाग को निर्देश दिए कि लैंटेना व कुरी जैसी प्रजातियों को वन क्षेत्र से हटाते हुए स्थानीय प्रजाति की घास या बांस और फलदार पौधे जंगलों में रोपें। ताकि जंगलों की गुणवत्ता बढ़े और वन्यजीव व लोगों को भी लाभ हो। इसके बाद पीसीसीएफ राजीव भर्तरी ने सभी डीएफओ को इसके दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रमुख वन संरक्षक भर्तरी ने कहा कि वन क्षेत्र में हजारों एकड़ में लैंटेना और कुरी सहित कई खतरनाक जंगली प्रजातियों का फैलाव है। जो कि लगातार फैल रही है और स्थानीय घासों को खत्म कर रही है। ऐसे में इनको हटाया जाए। उन्होंने बताया कि कैंपा के तहत इसके लिए स्थानीय घासों की एक पूरी नर्सरी तैयार की जा रही है। जिसके लिए 38 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। प्रमुख वन संरक्षक ने कहा कि इन क्षेत्रों से लैंटेना प्रजाति को हटाकर उसकी जगह स्थानीय घास प्रजाति का रोपण किये जाने से लगभग 5000 हज़ार लोगों को रोजग़ार प्रदान होने के साथ-साथ जंगल की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *