स्वयंसेवियों ने वाहन चालकों को किया जागरूक
पौड़ी
नेहरू युवा केंद्र पौड़ी द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही पौड़ी में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। जिसके तहत पौड़ी में शनिवार को एसएचओ गोविंद कुमार द्वारा नेहरू युवा केंद्र व बीजीआर कैंपस के एनएसएस के स्वंयसेवियों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण देने के साथ ही शहर के व्यस्ततम चौराहों ट्रैफिक पुलिस के साथ अपनी निगरानी में ड्यूटी पर लगाया। स्वयंसेवियों द्वारा पूर्ण उत्साह के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया। वहीं, पाबौ ब्लाक के राइंका जगतेश्वर में लोकगीत, लोकनृत्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में युवा मण्डल घुलेत, सकन्याणा, बुरांशी, सैंजी, भरसार, चपलोड़ी आदि युवा मंडलों की टीमों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम में विभिन्न युवा मंडलों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य अतिथि स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह नेगी ने युवाओं को अपनी लोक संस्कृति के बचाव हेतु ऐसी विधाओं में प्रतिभाग करने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि बुरांशी के ग्राम प्रधान मनवर सिंह ने युवाओं से निरन्तर समर्पित रहने का आवाहन किया। इस मौके पर अंजना बिष्ट, कविता पंवार, अमित बर्थवाल, अमन नयाल, सौमिल नांरग, सानिया रहमानी, महक सलमानी, आयुष कुमार, स्नेहा रावत आदि शामिल रहे।