वित्त:उपभोक्ता हर खरीदारी पर लें पक्का बिल: वित्त मंत्री

देहरादून

राज्य कर विभाग की बिल लाओ-ईनाम पाओ योजना 14 वें मासिक लकी ड्रा में 1500 विजेताओं का चयन किया गया।इन विजेताओं को स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच और इयरफोन का तोहफा मिलेगा। गुरूवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय से ऑनलाइन माध्यम से लकी ड्रा निकाले। यह योजना एक सितंबर 2022 को लागू की गई थी। अब तक इसमें 72 हजार 969 उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि मोबाइल ऐप पर अपलोड किए गए बिल 207.20 करोड़ रुपये लागत के हैं। इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए इसे 31 मार्च तक बढाया गया है। देश के अन्य राज्य भी इसे लागू कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने भी इसी प्रकार की प्रोत्साहन योजना लांच की है। वित्त मंत्री प्रदेश के सभी लोगों से प्रत्येक खरीद पर पक्का बिल लेने की अपील भी की। कहा कि बिल लेना भी राज्य के विकास में योगदान के समान है। राज्य को मिलने वाले कर से राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। उसके जरिए समाज के प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र तक सरकार विकास योजनाओं को अमली जामा पहनाती है। इस दौरान राज्य कर आयुक्त डॉ. अहमद इकबाल,अपर आयुक्त आईएस बृजवाल, अपर आयुक्त अनिल सिंह, अमित गुप्ता, संयुक्त कर आयुक्त एसएस तिरूवा और अनुराग मिश्रा आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *