प्रदेश में कोरोना के 463 नए केस, 19मौत
देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के ग्राफ में उतार-चढ़ाव जारी है। शनिवार को 463 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 695 ठीक हुए हैं। वहीं, 19 की मौत हुई है। प्रदेश में अब कोरोना के मामले बढक़र 336616 हो गए हैं। हालांकि, इनमें से 318930 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेशभर में 5021 केस एक्टिव हैं, जबकि अब तक 6928 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5737 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।