स्वास्थ कर्मियों ने सौंपा कैबिनेट मंत्री चुफाल को ज्ञापन

पिथौरागढ़

स्वास्थ विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने पदोन्नति व अन्य समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल को ज्ञापन दिया। मंत्री चुफाल ने स्वास्थ महानिदेशक को पत्र भेजकर लंबित प्रमोशन में 25 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत कोटा सहित अन्य मुद्दों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। बुधवार को स्वास्थ विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ललित शाह के नेतृत्व में स्वास्थ कर्मियों ने कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन दिया। कहा कि पशुपालन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वैक्सीनेटर के पद पर पदोन्नति कर दी गयी है। उद्यान विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को टैक्नीकल घोषित कर उद्यान सहायक बना कर अगले ग्रेड पे पर पदोन्नति दे दी गयी है। पर स्वास्थ विभाग कर्मियों की कोई सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान कार्य पर प्रोत्साहन के रूप में कर्मियों को 50 प्रतिशत कोटा,नर्सेज संवर्ग की भांति पौंष्टिक आहार भत्ता,पुलिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भांति एक माह का मानदेय जोखिम भत्ता सहित अन्य मांगों पर कार्यवाही करने की मांग की है। इस मौके पर उपाध्यक्ष ममता चंद सहित अन्य स्वास्थ कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *