किच्छा में जल्द बनेगा फायर स्टेशन : बेहड़
रुद्रपुर। विधायक तिलकराज बेहड़ ने बताया कि क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए किच्छा में जल्द फायर स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा।शनिवार को बेहड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा की दस महत्वपूर्ण योजनाएं मांगी थीं। इसमें उन्होंने किच्छा में फायर स्टेशन की मुख्य मांग रखी थी। फायर स्टेशन के संबध में बीती 5 जून को अपर सचिव गृह ने उन्हें पत्र लिखकर बताया था कि इस विषय में विश्व बैंक की परियोजना के तहत किच्छा में फायर यूनिट के निर्माण के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई है। बेहड़ ने कहा किच्छा पुराना शहर है। पिछले कुछ वर्षों से यहां की आबादी व क्षेत्रफल काफी बढ़ गया है, इसलिए यहां फायर स्टेशन स्थापित करना आवश्यक हो गया है। बेहड़ ने पूर्व के जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप लगाया।