कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की माताओं हेतु विशेष टीकाकरण अभियान चलाया
रुडकी। प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की माताओं के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया। इसके तहत मोबाइल टीम ने ऐसी महिलाओं के घर-घर जाकर उन्हें कोविड का टीका लगाया। इस समय स्वास्थ्य विभाग कोविड टीकाकरण में जुटा हुआ है। हाल ही में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने क्षेत्र के कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की माताओं का टीकाकरण करने के आदेश खानपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. विनित कुमार को दिए थे। निर्देश पर खानपुर सीएचसी की एक मोबाइल टीम ने गुरुवार को स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से ऐसी महिलाओं के घर जाकर उन्हें कोविड के टीके लगाने का अभियान चलाया। अधीक्षक डॉ. कुमार ने बताया कि टीम ने खानपुर, मोहनावाला, प्रहलादपुर, पोड़ोवाली, गिद्धावाली, कलसिया गांव में जाकर कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की माताओं का टीकाकरण किया है। इस दौरान टीम ने कुल 32 महिलाओं को टीके लगा दिए हैं। मोबाइल टीम में एएनएम नेहा, गीतेश, पूनम गुप्ता तथा आलोक शामिल थे।