चार हत्याओं में शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार

रुडकी

करीब डेढ़ महीने पहले लक्सर के गांव खेड़ी खुर्द में गोलियां बरसाकर चार लोगों की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के यमुना नगर से गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। बीती 6 मई को लक्सर के खेड़ी खुर्द गांव में कुछ लोगों ने रंजिशन दूसरे पक्ष पर गोलियां बरसा दी थी। इसमें एक ही तरफ के हुसैन अहमद, शहजान, मौहम्मद कैफ और जहीर हसन की मौत हो गई थी। पीडि़त पक्ष ने गांव के 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखवाया था। इनमें से 11 को पुलिस पहले ही पकडक़र जेल भेज चुकी है। बुधवार को उन्हें पता चला कि मामले का एक आरोपी घटना के बाद से हरियाणा के यमुना नगर में रह रहा है और एक प्लाइवुड बनाने वाली फैक्ट्री में काम कर रहा है। इस पर कोतवाल प्रदीप चौहान पुलिस टीम के साथ यमुना नगर पहुंचे और आरोपी के किराए के मकान पर दबिश दी। दबिश में आरोपी घर पर सोता मिला। पुलिस उसे हिरासत में लेकर केातवाली आ गई। पूछताछ में उसने घटना में संलिप्तता स्वीकार की। साथ ही पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक लाठी भी बरामद कर ली। आरोपी इमरान पुत्र मोबिन निवासी खेड़ी खुर्द को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को उसका मेडिकल कराया गया। मेडिकल के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। कोतवाल चौहान ने बताया कि बाकी आरोपियों के भी कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी करा दिए गए हैं। तलाश की जा रही है। न मिलने पर उनकी कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *