ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकिल्सालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का प्रदर्शन
हरिद्वार
चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा के चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को संघ की उपशाखा ऋषिकुल के बैनर तले कर्मचारियों ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं सीएमओ ऑफिस में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय परिसर में काले फीते बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मांगों के निस्तारण न होने से खफा होकर सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया था। आंदोलन के दूसरे दिन भी अपनी मांगों को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर कार्य किया। इस दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी जय नारायण, अमित, सुमन्त, मनोज पोखरियाल, राजपाल सिंह, दिनेश ठाकुर, ज्योति नेगी, सुरेंद्र, विनोद कश्यप, कुसुम, डोली, चंद्रकला जमलोकी, बाला देवी, बृजेश, राजेन्द्र तेश्वर ने कहा कि कर्मचारियों की मांग को लेकर अधिकारी सकारात्मक पहल नहीं कर रहे हैं। इसलिए ही कर्मचारियों को आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। सीएमओ कार्यालय में विरोध दर्ज कराने वालों प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, पप्पू सैनी, कामेंद्र, अवनीश, सुरेश संजय, कमल, पंकज मौजूद रहे।