उत्तराखंड परिवहन महासंघ की सीएम आवास को पदयात्रा शुरू

ऋषिकेश

उत्तराखंड परिवहन महासंघ चारधाम यात्रा शुरू नहीं होने से नाराज हैं। वे सीएम को ज्ञापन सौंप यात्रा शुरू करने और टैक्स छोडऩे सहित अन्य मांगों की गुहार लगाएंगे। शुक्रवार को उत्तराखंड परिवहन महासंघ के पदाधिकारी पदयात्रा करते हुए रानीपोखरी पहुंचे। महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि कोरेाना महामारी के चलते परिवहन व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो चुका है। लेकिन सरकार ने अभी तक परिवहन व्यवसायियों को कोई राहत नहीं दी है। प्रदेश में अधिकांश परिवहन व्यवसाय चारधाम यात्रा पर निर्भर है। लेकिन सरकार ने यात्रा पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।महासंघ सदस्य पदयात्रा करते हुए सीएम आवास पहुंचेगे और वहां सीएम तीरथ सिंह को यात्रा शुरू करने, दो वर्ष का टैक्स छोडऩे, वाहनों की आयु सीमा बढ़ाने सहित अन्य मांगों पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। बताया कि शुक्रवार रात को पदयात्रा डोईवाला में ठहरेगी। मौके पर टीजीएमओसी के उपाध्यक्ष यशपाल राणा, संचालक बलवीर सिंह रौतेला, यातायात एवं पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन चंद रमोला, संयुक्त रोटेशन के प्रभारी मदन कोठारी, ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डंग, जीप कमांडर यूनियन अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी, नवीन चंद रमोला, बलवीर सिंह रौतेला, मेघ सिंह चौहान, आशुतोष शर्मा, ललित सक्सेना, चंदन सिंह पंवार, दाताराम रतूड़ी, प्यार सिंह गुनसोला, मनोज आर्य, योगेश उनियाल, नवीन तिवारी, राम सिंह फरस्वान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *