एनआईटी में 11 सदस्यों की टीम ने किया अकादमिक ऑडिट 

श्रीनगर गढ़वाल

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड (एनआईटीयूके) में विभागों के शैक्षिक गुणवत्ता और पाठ्यक्रम आकलन के लिए अकादमिक ऑडिट हो चुका है। विभागों की गुणवत्ता परखने लिए बाहरी विशेषज्ञों का ग्यारह सदस्यीय दल एनआईटी पहुंचा था। आईआईटी दिल्ली से सेवानिवृत्त प्रो. चंद्रशेखर की अध्यक्षता में ऑडिट टीम ने 26 अप्रैल से 28 अप्रैल के मध्य सभी विभागों का एकेडमिक ऑडिट किया। इस दौरान दल के चेयरमैन प्रो. चंद्रशेखर ने अवलोकन कर छात्रों, संकाय सदस्यों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से बातचीत के आधार पर पाठ्यक्रम गतिविधियों को मजबूत करने के लिए सुझाव और इनपुट दिए। तथा कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित किया। एनआईटी के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि अकादमिक ऑडिट, बाह्य रूप से शैक्षिक प्रक्रिया की गुणवत्ता की समीक्षा करने की एक वैज्ञानिक प्रणालीगत पद्धति है। कहा कि किसी भी संस्थान में शैक्षणिक गतिविधियों की कमजोरियों और ताकत की पहचान के लिए अकादमिक ऑडिट बहुत महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *