निष्पक्ष, भयमुक्त होकर करें अपने मत का प्रयोग

रुड़की।

गांव कोटवाल आलमपुर में पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की। आने वाले विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष, भयमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करने को कहा गया। किसी भी प्रत्याशी या फिर प्रत्याशी से संबंधित किसी भी व्यक्ति विशेष द्वारा वोट देने का दबाव डालने पर पुलिस को अविलंब सूचना दी जाए। चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराने को कहा गया है। प्रत्येक व्यक्ति को अपना मत अपनी मर्जी से देने का स्वतंत्र अधिकार है। चुनाव के समय अगर कोई व्यक्ति या उपद्रवी शराब, पैसे का प्रलोभन देता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दी जाए। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की उदंडता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी प्रकार की गलत अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज लखनौता विपिन कुमार, अब्दुल गफ्फार, सत्तार अहमद, सन्नवर, नदीम, शमशाद, कंवरपाल, साजिद, बीरम, इसरार, मनीराम, विनय कुमार, राजू चौधरी, अमित, अरूण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *