हल्द्वानी में पेट्रोल 96.28 और 89.80 रुपये लीटर बिका

हल्द्वानी। हल्द्वानी में लगातार पेट्रोल-डीजल का महंगाई मीटर भाग रहा है। पेट्रोल शतक से 3 रुपये 72 पैसा ही दूर रह गया है। शनिवार को हल्द्वानी में पेट्रोल 96.28 और 89.80 रुपये प्रति लीटर बिका। चार नवंबर 2021 से 21 मार्च 2022 तक पेट्रोल 93.27 रुपये और 86.59 रुपये प्रति लीटर पर स्थित थे। इसी बीच चार दिन में चार दिन में 3.01 रुपये पेट्रोल और 3.21 रुपये डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। शनिवार को भी पेट्रोल 78 पैसा और डीजल 80 पैसा की बढ़ोतरी हुई है। हल्द्वानी में अब तक का सबसे महंगा तेल 3 नवम्बर 2021 को बिका था। तब पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.65 रुपये प्रति लीटर बिका था। इसके बाद विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बढ़ते दामों में फुट स्टॉप लग गया था। इसी बीच 10 मार्च को मतगणना के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की हलचल शुरू हो गई थी। लेकिन इसी बीच 22 से 23 मार्च लगातार तेल के दामों में वृद्धि हुई इसके बाद 24 मार्च को रेट स्थिर रहे। इसी बीच 25 मार्च से फिर से दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं। देखा जाए तो पेट्रोल से ज्यादा डीजल के दामों ने तेल रफ्तार पकड़ी है। ट्रांसपोर्टरों ने सरकार से पेट्रोल-डीजल के दामों पर अंकुश लगाने की मांग की है। ट्रांसपोर्टर हरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई और बढ़ सकती है। इससे आम आदमी के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ सकता है।
पेट्रोल-डीजल के दाम अभी कम होने के कोई आसार नहीं हैं। समय पर दामों पर नियंत्रण नहीं लगा तो वाहन किराया समेत महंगाई पर इसका असर पड़ेगा।  – वीरेन्द्र सिंह चड्ढा, अध्यक्ष पर्वतीय पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *