महंगाई के विरोध में दवा प्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़। खाद्य सामाग्री से लेकर तेल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से दवा प्रतिनिधि आक्रोशित हैं। उन्होंने सरकार पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया। कहा बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। कोरोना के कारण लोग पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, उस पर महंगाई की मार से लोग त्रस्त हैं। शनिवार को दवा प्रतिनिधि संगठन के अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में व्यापारी जिला अस्पताल के समीप एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पांडे ने कहा कोरोना काल में श्रमिक और बेरोजगार सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। कामकाज ठप होने से लोग घरों में बैठे हैं। ऐसे में लोगों को आर्थिक राहत देना छोड़ सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर उनकी मुसीबतें बढ़ा रही है। सब्जी, खाद्य सामाग्री, रसोई गैस व पेट्रोल-डीजल के दाम दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। उपाध्यक्ष जीवन पंत ने कहा कोरोना काल में सरकार श्रमिक वर्ग का उत्पीडऩ कर रही है। सचिव भगवान ने कहा सरकार को बढ़ती महंगाई पर लगाम लगानी चाहिए। साथ ही गरीबों को आर्थिक मदद उपलब्ध करानी चाहिए। दवा प्रतिनिधियों ने कहा अगर सरकार बढ़ती महंगाई पर लगाम नहीं लगाई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *