टैक्सी यूनियन ने आक्रोश जताया

 

पिथौरागढ़। कोविड ड्यूटी में लगे वाहनों का एक साल बाद भी भुगतान न होने से टैक्सी यूनियन ने आक्रोश जताया है। उन्होंने दिन पर दिन बदल रहे स्वास्थ्य विभाग के नियमों पर सवाल उठाते हुए कहा कि विभाग टैक्सी संचालकों का उत्पीडऩ कर रहा है। कहा पूर्व में कुछ और ही नियम बताकर वाहन अधिकृत किए अब विभाग उसके विपरीत शर्ते का हवाला देकर भुगतान करने से आनाकानी कर रहा है। शनिवार को देवभूमि टैक्सी यूनियन अध्यक्ष नवल किशोर के नेतृत्व में टैक्यी संचालक कलक्ट्रेट में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया। टैक्सी संचालकों ने कहा कोरोना की लड़ाई में वे प्रशासन का बखूबी साथ दे रहे हैं। लेकिन जब भुगतान करने की आ रही है तो उन्हें परेशान किया जा रहा है। कहा लंबे समय से टैक्सी संचालक सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल रही। बल्कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए दिन निमयों का हवाला दिया जा रहा है। कभी प्रति किमी दस रुपये की बात की जाती है तो कभी मीटर के अुनसार भुगतान होगा, बताया जाता है। कुमाऊं महासंघ उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट ने कहा अगर शीघ्र ही टैक्सी संचालकों को भुगतान नहीं किया गया तो कोविड ड्यूटी में लगे प्रदेश भर के वाहनों का संचालन रोककर चक्काजाम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *