बीकॉम के छात्र ने फांसी लगा की आत्महत्या

अल्मोड़ा। बीकॉम के एक छात्र ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की स्पष्ट वजह पता चल सकेगी। जानकारी के अनुसार जीतब ग्राम पंचायत के अमृतपुर तोक में सोमेश्वर डिग्री कॉलेज में बीकॉम में पढऩे वाले छात्र मयूर चंद्र (19) शुक्रवार को सायं लगभग 3:00 बजे घर से घूमने के लिए बताकर निकला था। घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने रात 10:00 बजे थाने में इसकी सूचना दी। ग्रामीणों और पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन रात में उसका कोई पता नहीं चला।
इधर, शनिवार सुबह ग्रामीणों को अमृतपुर गांव से लगे जंगल में लगभग 1 किलोमीटर दूर उसे एक पेड़ में लटका हुआ पाया। माना जा रहा है कि युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल अल्मोड़ा भेजा गया है। युवक के आत्मघाती कदम के पीछे के कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है। दो भाइयों में बड़ा था। युवक के इस कदम से परिवार सकते में है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *