डीपीएस दौलतपुर में इंटर हाउस नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
हरिद्वार
डीपीएस दौलतपुर में इंटर हाउस नृत्य प्रतियोगिता नृत्य-रंजन का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ आमंत्रित निर्णायक गण दीपमाला शर्मा, कमल और प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने दीप जलाकर किया।छात्र-छात्राओं ने वीर, रौद्र, वात्सल्य, श्रंगार, भक्ति रस से भरे नृत्य पेश कर सबका दिल जीत लिया। सभी छह हाउस के छात्रों ने बेहतरीन तालमेल के साथ नृत्य किया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायकों ने उनके प्रयास की सराहना की। साथ ही हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान रावी हाउस को प्रथम, गंगा हाउस को द्वितीय और सतलुज हाउस को तृतीय स्थान मिला। प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने छात्रों का हौसला बढ़ाया।