मेडिकल कॉलेज में मनाया हैपेटाइटिस दिवस 

देहरादून

विश्व हैपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को दून मेडिकल कॉलेज में इट्स टाइम ऑफ एक्शन थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। हैपेटाइटिस क्लीनिक, आदर्श उपचार केन्द्र ने कम्युनिटी मेडिसिन एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉक्टर आशुतोष सयाना, कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर संजय गौड़ और एमएस डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने शुभारंभ किया। नोडल अधिकारी आदर्श उपचार केंद्र एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अंकुर पाण्डेय ने हैपेटाईटिस के लक्षण, उपचार के बारे ने विस्तार से जानकारी दी। एमबीबीएस छात्र-छात्राओं द्वारा क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया एवं डॉ दीक्षा सिंह, डॉ राहुल नाथ, डॉ फरहत रफीक के द्वारा नवीनतम गाइडलाइन के हैपेटाइटिस उपचार, रोकथाम, जांच एवं जागरूकता के अपने वक्तव्य में संक्षिप्त विवरण दिया गया। इस दौरान गायनी एचओडी डॉ चित्रा जोशी, एचओडी मेडिसिन डॉक्टर के सी पंत, एचओडी क्म्यूनिटी मेडिसिन डॉ अनुपमा आर्या, डीटीओ डॉ मनोज वर्मा, एचओडी आर्थो डॉ अनिल जोशी, फिजियोलोजी एचओडी डॉक्टर ए एन सिन्हा, एचओडी पैथोलॉजी डॉक्टर शशि उप्रेती, एचओडी ई एन टी डॉक्टर भावना पंत, डॉ अंकिता, डॉ मोहित आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *