उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ नागरिक सम्मान
हरिद्वार
लालढांग के ज्ञानदीप इंटर कॉलेज मे विवेकानंद युवा क्लब द्वारा आयोजित नागरिक सम्मान समारोह में लालढांग क्षेत्र के उत्कृष्ट प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। पूर्व कांग्रेस प्रदेश महामंत्री और कार्यक्रम के संयोजक दीपक जखमोला ने बताया कि हमारा उद्देश्य लालढांग क्षेत्र में खेल, शिक्षा, समाज सेवा से जुड़े उन सभी प्रतिभाओ को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करना है ताकि अन्य को सीख मिल सके और अन्य छात्र और युवा अपने जीवन का लक्ष्य तय कर सके। कार्यक्रम में सामाजिक सेवा में लालढांग क्षेत्र का चहुमुखी विकास करने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री यतिश्वरानंद को सम्मानित किया गया। खेलों में क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली हाकी खिलाडी मनीषा चौहान, बाड़ी बिल्डर में गोल्ड जीतने वाले रिजवान चेची, बाहरवीं कक्षा में जिला के टॉप लिस्ट छात्र नितिन पोखरियाल को शील्ड और शॉल देकर सम्मान बढ़ाया। इस अवसर पर लाला ओम प्रकाश ज्ञानदीप इंटर कॉलेज के दश्वी और बाहरवी के मेधावी करीब 100 से अधिक छात्रों को सम्मानित किया गया।