दो पक्षों के बीच मारपीट, क्रॉस मुकदमा दर्ज
हरिद्वार
कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कलां में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चल गए। दोनों तरफ से कई लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर सात लोगों को नामजद किया है। सौरभ पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम जमालपुर कलां ने शिकायत देकर बताया कि वह और रोहित रविदास मंदिर के पास बैठे हुए थे। तभी आदित्य उर्फ दीपू व आशु और राकेश योजना बनाकर आए और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडो से हमला कर दिया। दोनों को बुरी तरह पीटा, जिससे वह घायल हो गए।