श्रीमहंत रविन्द्र पुरी पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के फिर सचिव बने
हरिद्वार
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी को फिर से (निरंजनी अखाड़ा) का सचिव चुना गया। उन्होंने बताया कि अखाड़े के वरिष्ठ संतों और महंतों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से चुनाव हुए। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की काशी के शिवाला घाट पर अष्ट कौशल में हुई। इसमें श्रीमहंत राम रतन गिरी को हरिद्वार सचिव, श्रवण नाथ मठ के सचिव श्रीमहंत राज गिरी, प्रयागराज के सचिव श्री महंत नीलकंठ गिरी, श्रीमहंत रामसेवक गिरी, माउंट आबू गुरु शिखर राजस्थान के सचिव श्रीमहंत राकेश गिरी, भीड़भंजन हनुमान मंदिर गुजरात के श्रीमहंत दिनेश गिरी और त्र्यंबकेश्वर के सचिव के रूप में श्रीमहंत दिनेश गिरी को चुना गया।