स्वदेशी उत्पाद प्रयोग करने का आह्वान

रुड़की। आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के तीनों भवनों माधव भवन, भगिनी निवेदिता भवन एवं केशव भवन में दीपों के पर्व दीपावली कार्यक्रम मनाया गया। विद्यालय उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ, प्रबन्धक डॉ. रजत अग्रवाल, मनमोहन शर्मा, इन्द्रराज सिंह गौतम, आदर्शवीर भारद्वाज, श्रद्धा शर्मा, प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह, उप-प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, उप-प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट ने मां सरस्वती, मां लक्ष्मी एवं गणेश भगवान के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। विद्यालय में यज्ञ हवन विवेक पाण्डेय ने संपन्न कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामचन्द्र गीत श्रृंखला, नुक्कड नाटक, प्रदूषण मुक्त दीपावली, श्रीगणेश झांकी, लक्ष्मी झांकी, रामदरबार का सुन्दर प्रस्तुतीकरण किया गया। गणेश स्तुति एवं नृत्य (केशव भवन) लघु नाटिका (माधव भवन) और समूहगान (निवेदिता भवन) ने प्रस्तुत किया। विद्यालय के कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं और दीप सज्जा इत्यादि में इको फ्रेन्डली दीपावली, प्रदूषण मुक्त वातावरण, देश में बने दीपकों तथा स्वदेशी उत्पादों आदि का प्रयोग करने का आह्वान किया गया। विद्यालय उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ ने कहा कि धन, वैभव, यश के साथ दीपावली पर मां लक्ष्मी सभी को सुख सम्पन्नता, स्वास्थ्य में वृद्धि करे। दीपों का यह पर्व सबके जीवन में प्रकाश और खुशियों की मिठास लाए। डॉ. रजत अग्रवाल ने कहा कि भगवान राम की आस्था एवं आदर्शों से जुडे इस पर्व पर हम अपने घर के साथ-साथ अपने आस-पास भी प्रकाश फैलाएं और मानव सेवा को सर्वोपरि मानें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *