पुलिस की मुठभेड़ में हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
रुड़की
पैसों के लेन-देन को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों से देर रात को पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम अंकुश उर्फ रांझा और अभिषेक उर्फ रोबिन निवासी मुंडलाना, मंगलौर बताए हैं। जबकि घायल बदमाश सन्नी उर्फ प्रशांत निवासी ग्राम मुंडलाना का रहने वाला है। पुलिस ने तीनों बदमाशों के कब्जे से एक-एक देशी तमंचा तथा जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।