जस्टआन्सर के सीईओ व बेलारूस प्रतिनिधिमंडल ने डॉ.पंडया से की भेंट
हरिद्वार
जस्ट आन्सर के संस्थापक और सीईओ एंडी कुर्ट्जगि ने शांतिकुंज में गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या और शैलदीदी से भेंट कर भारतीय संस्कृति और अध्यात्म को लेकर गहन मंत्रणा की। उन्होंने देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या से प्रौद्योगिकी, शिक्षा और आध्यात्मिक विकास तथा समग्र शिक्षा के माध्यम से सामाजिक उत्थान जैसे विषयों पर चर्चा की। साथ ही इन क्षेत्रों में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने पर विचार साझा किया। कुर्ट्जगि ने प्राचीन ज्ञान को आधुनिक विधाओं के साथ जोड़ने के विश्वविद्यालय के अभिनव दृष्टिकोण पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं, बेलारूस की अक्साना पाखाबावा के नेतृत्व में आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल का देवसंस्कृति विवि में स्वागत किया गया।