गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत

ऋषिकेश।

ग्राम पंचायत खदरी खडक़माफ के गुलजार फार्म में गुलदार की दस्तक से ग्रामीण खौफजदा हैं। शाम ढलते ही घरों में दुबकने को मजबूर ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग लोगों की सुरक्षा के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। गुलजार फार्म में करीब एक हजार परिवार बीते एक महीने से दहशत में है। दरअसल शाम ढलते ही यहां गुलदार की चहलकदमी बनी है। हिंसक जीव कई कुत्तों को निवाला बना चुका है, जिससे ग्रामीण सहमे हुए हैं। क्षेत्रवासी विनोद चौहान, विनीत भट्ट, फतह चौहान, पवन कन्नौजिया ने बताया कि गुलदार की दस्तक काफी समय से आबादी में बनी हुई है। गुलदार कई बार घरों की छत और बाउंड्रीवाल में नजर आ चुका है। मंगलवार रात एक घर की छत पर गुलदार के दिखायी देने से ग्रामीण दहशत में आ गए। सूचना पाकर जब तक वनकर्मी मौके पर पहुंचे हिंसक जीव गायब हो चुका था। खौफजदा ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग से गुलदार को पकडऩे की मांग उठा रहे हैं, लेकिन सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही। सुरक्षा के नाम पर वन कर्मी शाम को एक गश्त लगाकर जिम्मेदारी से इतिश्री कर लेते हैं। तर्क देते हैं कि डीएफओ से अनुमति मिलने के बाद गांव में गुलदार को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया जाएगा। वनक्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गुलजार फार्म में गुलदार को पकडऩे के लिए गुरुवार को पिंजरा लगाया जाएगा। जान माल की सुरक्षा के लिए वनकर्मियों की गश्त बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *