दो घंटे अपने बूथों में मिलेंगे बीएलओ

ऋषिकेश।

निर्वाचन सूची में पहली बार नाम दर्ज कराने वाले मतदाता अपने वोटर आईडी कार्ड मोबाइल पर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए शनिवार को बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) बूथ पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक बैठेंगे।जो मतदाता कोविड काल से पहले वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक वोटर कार्ड नहीं मिला है। शनिवार को ऐसे मतदाता अपने वोटर आईकार्ड की पीडीएफ फाइल मोबाइल पर डाउनलोग कर सकते हैं। शुक्रवार को तहसील के सभागार में तहसीलदार डा. अमृता शर्मा ने बूथ लेबल अधिकारियों और सुपरवाइजरों की बैठक ली , जिसमें निर्वाचन संबंधी कार्यो पर चर्चा की गई। तहसीलदार ने बताया कि शनिवार को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बैठेंगे। इस दौरान निर्वाचन मोबाइल एप गरूड़ा के माध्यम से मतदाताओं के नए पहचान पत्र को डाउनलोड कराएं, ताकि उन्हें सुविधा मिल सके। सुपरवाइजर रमेश सकलानी और डाटा एंट्री आपरेटर निर्वाचन अनिल भंडारी ने बीएलओ को नए पहचान पत्र संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराए। मौके पर रजिस्ट्रार कानूनगो प्रमोद कुमार, बीएलओ मंजू सिलस्वाल, राजेश्वरी जोशी, लक्ष्मी, रेणू चौधरी, फरीदा, सुमन, सपना, ऊषा, विजयलता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *