विधायक दास ने देखी जिला अस्पताल की व्यवस्था
बागेश्वर
क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। यहां हो रहे निर्माण कार्य को भी देखा। अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात की। सीएमएम को निर्देश दिए कि यहां भर्ती मरीजों को दवा यहीं से मिले। साथ ही सभी जांचें भी अस्पताल से ही कराने को कहा। बाहर से दवा लिखने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमएस डॉ. विनोद टम्टा आदि मौजूद रहे।