बेरोजगार युवाओं ने की ऑफलाइन परीक्षा कराने की मांग

 

पिथौरागढ़

बेरोजगारों ने प्रदेश में विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित कराने का विरोध किया। युवाओं ने प्रदेश सरकार से एक ही दिन में ऑफलाइन परीक्षाओं का आयोजन कराने की मांग की है। उन्होंने ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए केंद्रों की संख्या व सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है। मंगलवार को यहां बेरोजगार संगठन के युवाओं ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा विभिन्न चरणों में आनलाइन परीक्षा आयोजित कराने का विरोध किया है। युवाओं ने कहा कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग कुछ परीक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करवा रहा है। एक पारी में लगभग 100 से 200 अभ्यर्थी परीक्षा दे सकते हैं। पूर्व में आयोजित वन दरोगा भर्ती जिसमें लगभग 80 हजार लोगों ने आवेदन किया था।तब परीक्षा 9 दिनों में 18 पालियों में संपन्न हुई। आगामी माह में स्नातक स्तरीय, पटवारी, लेखपाल सहित अन्य पदों पर तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे। जिससे युवाओं को काफी नुकसान होगा। पंकज, दिनेश, रमेश, विशाल ने आयोग से एक ही दिन में परीक्षा कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *