बारिश के चलते वीरभट्टी पुल पर यातायात बाधित
नैनीताल।
रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते वीरभट्टी पुल पर यातायात बाधित रहा। हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे बुधवार को यातायात के लिए खुल गया। बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं। ऐसे में दुपहिया और छोटे वाहन चालकों को यहां से गुजरते हुए अधिक एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। वहीं जिले में चार ग्रामीण मार्ग बंद चल रहे हैं। इसमें से बोहरा गांव- देवीधुरा मार्ग, भौर्सा-पिनारो और बन्ना मोटर मार्ग तो बीते पांच दिनों से बंद चल रहे हैं। जिससे इस इलाके में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नैनीताल में बुधवार को 25 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप बिष्ट के मुताबिक शहर का अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।