नॉनवेज फूट की बिक्री पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध

मथुरा।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर मथुरा जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं को होटल एवं रेस्टोरेंट पर गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने एवं शुद्ध खाद्य तथा पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिला अधिकारी के आदेशानुसार तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डीओ डॉ गौरी शंकर के निर्देशन में तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपी तिवारी के नेतृत्व में होटल व रेस्टोरेंट पर छापामार कार्यवाही की गई। टीम द्वारा श्री कृष्ण जन्मस्थान के समीप होटल डिग्निटी का निरीक्षण किया। किचन में पनीर से बनाई जा रही सब्जी में उपयोग होने वाले पनीर का संदेह होने पर नमूना लिया गया। उसके उपरांत टीम होटल मेंशन गई। वहां टीम ने होटल में स्थित किचन का सघन निरीक्षण किया तथा किचन में रखे खराब मसालों को नष्ट कराया गया तथा किचन में गंदगी पाए जाने पर होटल संचालक को साफ सफाई के निर्देश दिए गए तथा किचन से एक नमूना पनीर का लिया गया। उसके उपरान्त टीम मनभावन होटल पर गई तथा होटल किचन में गंदगी पाए जाने पर होटल स्वामी को साफ सफाई का नोटिस दिया गया उसके उपरांत टीम होटल किशन पैलेस जंक्शन रोड गई वहां होटल किचन का निरीक्षण किया गया तथा होटल स्वामी को साफ सफाई के निर्देश दिए गए। उसके उपरांत टीम बाबा ढाबा नया बस स्टैंड मथुरा गई वहां टीम ने ढाबे का सघन निरीक्षण किया गया निरीक्षण के उपरांत टीम ने एक नमूना पनीर खा लिया उसके बाद टीम अग्रवाल भोजनालय नया बस स्टैंड मथुरा के वहां टीम ने का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत टीम ने एक नमूना पनीर तथा एक नमूना पेश किया गया उसके उपरांत टीम जंक्शन रोड पर स्थित योगीराज ढाबा गई टीम ने उसका सघन निरीक्षण किया गया। होटल स्वामी को साफ सफाई का नोटिस दिया गया। जंक्शन रोड स्थित गंगा पैलेस गए वहां टीम ने होटल में निरीक्षण किया गया तथा होटल स्वामी को नोटिस दिया गया साथ ही। जनपद में सभी नॉनवेज होटल रेस्टोरेंट एवं ढाबा को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया है। यदि इसके उपरांत कोई नॉनवेज होटल, रेस्टोरेंट एवं ढकेल पर बिरयानी का बिक्री करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे।
श्री कृष्ण जन्मभूमि के आसपास एवं शहर में संचालित रेस्टोरेंट्स, स्वीट सेंटर, जूस कॉर्नर ,टी स्टॉल पर छापेमारी की है। खाद्य पदार्थों की जांच करते हुए डीओ ने सभी खाद्य कारोबारियों को कड़ी हिदायत दी है। उन्होंने जांच के दौरान निर्देश दिए कि तैयार खाद्य पदार्थों ढक कर रखें साथ ही अपने अपने खाद्य प्रतिष्ठानों के बाहर ढक्कन बंद डस्टबिन का उपयोग करें । कई खाद्य प्रतिष्ठानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई। साथ ही सभी खाद्य कारोबार करता ,रेस्टोरेंट मालिकों, टी स्टाल एवं स्वीट सेंटर के संचालकों हिदायत दी गई है कि वह प्रतिबंधित पॉलीथिन, प्लास्टिक के कप -प्लेट आदि का उपयोग ना करें। टीम के अंतर्गत मुकेश कुमार, गजराज सिंह, देवराज सिंह डॉक्टर सोमनाथ ,नंदकिशोर डॉक्टर शैलेंद्र रावत खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *