पाकिस्तान में 120 और कोरोना मरीजों की मौत
इस्लामाबाद।
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 120 लोगों की मौत हो गई।
नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 61,306 स्वैब नमूनों की जांच की गयी जिसमें 4191 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी , जिसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख 48 हजार 572 हो गया है। वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,535 हो गई है।
यहां अब तक 10 लाख 29 हजार 930 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं तथा अभी 93,107 सक्रिय मामले हैं।नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में अब तक पांच करोड़ 09 लाख 85 हजार 184 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है।