खुखरी के साथ एक गिरफ्तार
विकासनगर।
शुक्रवार देर रात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरबर्टपुर पुलिस की टीम ने एक आरोपी को विकासनगर रोड पर जैन गेट के पास अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी गुरमीत सिंह पुत्र पूर्ण चंद निवासी बाता मंडी भाटावाली पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में कांस्टेबल परवीन कुमार वव श्रीकांत मलिक शामिल रहे।