भू-कानून व मूल निवास को लेकर उक्रांद ने चलाया जागरण अभियान

श्रीनगर गढ़वाल।

उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर में दल के केंद्रीय कोषाध्यक्ष व पौड़ी लोक सभा प्रभारी मोहन काला के नेतृत्व में लोगों को भू-कानून व मूल निवास को लेकर जागरण अभियान चलाया। इस मौके पर काला ने कहा कि भू-कानून व मूल निवास का मुद्दा यहां की मूल भावना व मूल अधिकारों को लेकर जुड़ा हुआ है। कहा यदि समय रहते हम नहीं चेते तो प्रदेश की स्थिति दयनीय हो जाएगा। शुक्रवार को घसियामहादेव, एजेंसी मोहल्ला से होते हुए पौड़ी बस अड्डा, गणेश बाजार, गोला बाजार, अपर बाजार आदि स्थानों पर चलाए गए जागरण अभियान के दौरान काला ने कहा कि भू-कानून हमारी अस्मिता से जुड़ा हुआ विषय है। कहा इस मामले को लेकर आम जनमानस को आगे आने की जरूरत है। कहा यदि हम जागे नहीं तो भविष्य में एक-एक इंच जमीन के लिए हमारी पीढिय़ों को तरसना पड़ सकता है। उन्होंने राज्य के हित के लिए क्षेत्रीय पार्टी उक्रांद को आगे बढ़ाने के लिए लोगों से अपील की। कहा राज्य के असल मुद्दों का समाधान उक्रांद ही कर सकती है। भाजपा-कांग्रेस का रिमोट दिल्ली से चलने के कारण रोजगार व अन्य जन हित के मुद्दे हाशिए पर आ गए हैं। मौके पर प्रेम बल्लभ नैथानी, मुकेश राणा, दुर्गेश कुमार, जसवंत सिंह, टिंकू कुमार, सुनील पुरी, जितेंद्र भंडारी, दीपक रावत, विकास नेगी, बलदेव नेगी, ताजबर कुमार, राकेश गुसांई, संदीप बहुगुणा, महेश चंद्र घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *