गंगोत्री हाईवे भिन्नु के पास छोटे वाहनों के लिए खुला
नई टिहरी
तीसरे दिन भी जनपद के भीतर गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे बंद रहने से आम लोगों के आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा है। आवाजाही के लिए आम लोगों को वैकल्पिक सड़क मार्गों का सहारा लेना पड़ा। जिला प्रशासन की हिदायत के चलते दोनों बंद हाईवे पर आवाजाही को तीसरे दिन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रखा गया। गंगोत्री हाईवे के अभी पूरी तरह से खुलने के आसार बनते नहीं दिख रहे हैं, लेकिन भिन्नु के पास छोटे वाहनों के लिए आवाजाही के लिए मार्ग को खोलने का काम किया गया है। बदरीनाथ हाईवे भी कल तक खोले जाने के आसार हैं।