एलेक्स हेल्स ने सिडनी थंडर के साथ फिर किया करार
लंदन ।
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के 11वें सीजन के लिए फिर से सिडनी थंडर फ्रेंचाइजी के साथ करार किया है। हेल्स ने यहां बुधवार को एक बयान में कहा, मैदान पर और बाहर दोनों जगह सिडनी थंडर की संस्कृति कुछ खास है और मैं फिर से इसका हिस्सा बनने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। पिछले दो सीजन में मैंने पहली बार देखा है कि कैसे यह फ्रेंचाइजी एक ऐसे दस्ते को एक साथ रख रही है जो मानता है कि वह बीबीएल जीत सकता है और इस समर सीजन में यह उम्मीद पहले से कहीं अधिक है।
समझा जाता है कि हेल्स ने फ्रेंचाइजी के साथ करार संबंधी औपचारिकता पूरी कर ली है और वह जल्द ही टीम और
सिडनी थंडर में इंग्लैंड के अपने पूर्व कोच ट्रेवर बेलिस के साथ जुड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि बेलिस को इस साल जून में अगले तीन सीजन के लिए सिडनी थंडर का कोच नियुक्त किया गया था।
हेल्स लगभग तीन वर्षों से राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं। दरअसल उन्हें 2019 में इंग्लैंड में आयोजित विश्व कप से कुछ समय पहले दो ड्रग परीक्षणों में विफल रहने के बाद राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नजरअंदाज किया गया था। हेल्स का हालांकि सिडनी थंडर में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने बीबीएल के पिछले दो सत्रों में क्रमश: 576 और 543 रन बनाए हैं। हाल ही में हेल्स टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में भी प्रभावशाली रहे थे, जहां उन्होंने नॉटिंघमशायर की तरफ से खेलते हुए 43.81 की औसत और 178.51 के स्ट्राइक रेट के साथ 482 रन बनाए थे।